हर कक्षा में होगा लैपटॉप व वाई फाई प्रोजेक्टर

जासं, लुधियाना आगामी समय में मेरिटोरियस स्कूल की हर कक्षा में लैपटॉप व वाई फाई प्रोजेक्टर की सुविध

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 08:28 PM (IST)
हर कक्षा में होगा लैपटॉप व वाई फाई प्रोजेक्टर

जासं, लुधियाना

आगामी समय में मेरिटोरियस स्कूल की हर कक्षा में लैपटॉप व वाई फाई प्रोजेक्टर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह जानकारी मेरिटोरियस स्कूल के स्टेट प्रोजेक्टर डायरेक्टर केएस भुल्लर ने प्रेसवार्ता में दी। वह पंजाब भर के छह मेरिटोरियस स्कूलों के प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिसल से मिले। भुल्लर ने कहा कि मेरिटोरियस स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन देने के लिए बैंकों के साथ करार किया जाएगा। प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए बच्चों को स्कालरशिप की भी सुविधा मुहैया कराने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए वह कनाडा के शिक्षामंत्री से भी मिल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि बीते साल मेरिटोरियस स्कूलों की शुरुआत हुई थी, इसके चलते विद्यार्थियों के दाखिला प्रोसेस में थोड़ी बहुत मुश्किल आई थी, लेकिन इस बार दाखिले में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ग्यारहवीं कक्षा में इस बार दाखिले के लिए मेरिट जिला अनुसार बनाए जाने की योजना है ताकि बाहर के स्टेशन के विद्यार्थियों को परेशानी न हो। कंप्यूटर लैब स्थापित न हो पाने के एक सवाल में उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में कंप्यूटर लैब में ही नहीं बल्कि हास्टल व क्लासों में भी लगेंगे। लेबोरेटरी में भी लैपटॉप की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। स्कूल के ही दो कमरों में कंप्यूटर लैब बनाई जाएंगी, जहां कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जा सकेगी। भुल्लर ने कहा कि मेरिटोरियस स्कूल के वार्षिक समारोह कराए जाने की भी बात चल रही है। साथ ही स्कूल मैगजीन भी निकाली जाएगी। नौ मार्च को मैरिटोरियस स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम निकल रहा है। छह स्कूलों में किसी तरह की कोई प्रतियोगिता नहीं रहेगी कि किस स्कूल का परिणाम बेहतर आया है। पर डीईओ को पत्र जरूर लिखा है कि विद्यार्थियों के कुछ पेपर को वह दोबारा चेक करें ताकि पता चल सके कि अध्यापकों द्वारा उनकी मार्किग ठीक हुई है या नहीं। प्रिंसिपल व अध्यापकों की भर्ती पर उन्होंने कहा कि इस बार विज्ञापन निकाले जाएंगे। साथ ही डीईओ से ब्यौरा भी मांगा है कि कौन-कौन से स्कूलों में अध्यापक वालंटियर हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिन में स्कूल के एक अध्यापक में से ही मीडिया कोआर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा। इस मौके पर मेरिटोरियस स्कूल के प्रिंसिपल अनुप पासी, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत कौर चाहल भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी