उलटे पांव चलकर चलकर जनसंख्या नियंत्रण का संदेश

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जनसंख्या विस्फोट के प्रति सरकार को चेताने और लोगों को जागरूक करने के म

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 09:20 PM (IST)
उलटे पांव चलकर चलकर जनसंख्या नियंत्रण का संदेश

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जनसंख्या विस्फोट के प्रति सरकार को चेताने और लोगों को जागरूक करने के मकसद से मेरठ निवासी दिनेश त्रिवेदी शनिवार को उलटे पांव चलते हुए महानगर पहुंचे। मिनी सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिनेश तलवार ने कहा कि उनके लाख प्रयास करने के बावजूद सरकार ने परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखने का कानून नहीं बनाया। तब सरकार को जगाने के लिए उलटा चलने का फैसला किया। 40 शहरों की उलटी पदयात्रा का दावा करने वाले दिनेश ने कहा कि देश में तेजी के साथ बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए। ऐसा न करने पर देश में व्याप्त समस्याएं खत्म नहीं होगी। तलवार ने बताया कि उन्होंने 1994 में यह आंदोलन शुरू किया। तब से दो बच्चों का कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार को एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड बनाया जा चुका है। मेरठ में वह तीन बार सत्याग्रह भी कर चुके हैं। जंतर-मंतर पर 47 बार जागरूकता कार्यक्रम व 101 नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी