सुरजीत पातर करेंगे पंजाब का प्रतिनिधित्व

जागरण संवाददाता, लुधियाना : समन्वय आइएचसी इंडियन लैंग्वेजेज फेस्टिवल में लेखक सुरजीत पातर पंजाब का प

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:52 PM (IST)
सुरजीत पातर करेंगे पंजाब का प्रतिनिधित्व

जागरण संवाददाता, लुधियाना : समन्वय आइएचसी इंडियन लैंग्वेजेज फेस्टिवल में लेखक सुरजीत पातर पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह फेस्टिवल नई दिल्ली में में 6 से 9 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। फेस्टिवल में 20 से अधिक भाषाओं के 150 से ज्यादा लेखक हिस्सा लेंगे। सुरजीत पातर आठ नवंबर को पंजाबी भाषा पर आयोजित होने वाले सेमिनार को संबोधित करेंगे। उनके अलावा गायक, लेखक और अभिनेता मदन गोपाल सिंह, कवि रविंदर रवि भी सेमिनार को संबोधित करेंगे। समन्वय में भारतीय साहित्य, मीडिया, अनुवाद, सिनेमा, व्यक्ति-स्वातं˜य आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा कविता पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र होगी। दिवंगत लेखकों को श्रद्धाजलि देने के लिए एक स्पेशल सेशन का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें खुशवंत सिंह, यूआर अनंततमूर्ति, राजेंद्र यादव, नबारूण भट्टाचार्य और बिपनचंद्र को श्रद्धाजलि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी