ेनशे में धुत रेलकर्मी की वजह से ट्रेनें रुकीं

डीएल डॉन, लुधियाना : शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचे चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को जब सह

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 11:21 PM (IST)
ेनशे में धुत रेलकर्मी की वजह से ट्रेनें रुकीं

डीएल डॉन, लुधियाना : शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचे चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को जब सहायक स्टेशन मास्टर ने चेताया तो वह ड्यूटी करने की बजाय उनसे ही भिड़ गया। सहायक स्टेशन मास्टर ने उसके खिलाफ आरपीएफ से शिकायत की। आरपीएफ ने आरोपी को काबू कर सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। उधर, आरोपी कर्मचारी के ड्यूटी न करने से ट्रेन ड्राइवरों को काशन नहीं मिल पाया। इससे तीप ट्रेनें एक घंटे तक रुकी रहीं। आरपीएफ के प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि सहायक स्टेशन मास्टर एसके बांगड़ ने आरोपी रमेश कुमार के खिलाफ शिकायत की थी। इस पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया। जबकि रेल विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है। यशवंत सिंह ने बताया कि आरोपी रेलकर्मी की रात 12 बजे से ट्रेन ड्राइवर को कासन देने की ड्यूटी थी। वह शराब पीकर ड्यूटी पर आया और डयूटी करने की बजाय सहायक स्टेशन मास्टर से उलझ गया। सहायक स्टेशन मास्टर एसके बांगड़ ने कासन दिलाने का प्रबंध किया। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ।

-------

आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है। फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है।

सीनियर डीसीएम, रोशन सिंह

chat bot
आपका साथी