पार्षद के खिलाफ धरना

जागरण संवाददाता, लुधियाना : भारत निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से वार्ड 59 के पार्षद तनवीर सिंह धालीव

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:42 PM (IST)
पार्षद के खिलाफ धरना

जागरण संवाददाता, लुधियाना : भारत निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से वार्ड 59 के पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने साथियों की सहायता से शहीद भगत सिंह नगर इलाके में लगी रेहड़ियों व फड़ियों का समान उठवा कर उनकी रोजी-रोटी छीनने का प्रयास किया है। मंगलवार को मजदूरों ने पार्षद के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस मौके पर मजदूर नेता बग्गा सिंह ने पंजाब सरकार से मांग किया कि रेहड़ी फड़ी वालों के लिए स्थान तय किया जाए। इस मौके पर कामरेड जतिंदर पाल सिंह, हरी सिंह साहनी, रामनाथ, नंदलाल, काला कामरेड, सोहम प्रधान, गुड्डी प्रधान, रेशमा देवी (प्रधान कामकाजी महिला मंडल) रछपाल सिंह सुनेत, राम शंकर ठेकेदार व हरदेव सिंह भी मौजूद रहे। उधर, पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल ने मजदूरों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें तो मामले की जानकारी भी नहीं है, वह तो शहीद भगत सिंह नगर इलाके में सफाई करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन को देखकर अफवाह फैला दिया कि पार्षद उनकी झुग्गियों को तुड़वाने आ रहे हैं, जबकि उनके सामने ही सफाई हो रही है।

chat bot
आपका साथी