पंजाब-- माछीवाड़ा-- राज्य सरकार की नाकामी से पुलिस प्रशासन बेलगाम : बराड़

संवाद सहयोगी, माछीवाड़ा लुधियाना की जमालपुर कॉलोनी में माछीवाड़ा पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में कत्

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 02:27 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 02:27 AM (IST)
पंजाब-- माछीवाड़ा-- राज्य सरकार की नाकामी से पुलिस प्रशासन बेलगाम : बराड़

संवाद सहयोगी, माछीवाड़ा

लुधियाना की जमालपुर कॉलोनी में माछीवाड़ा पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में कत्ल किए गए बोहापुर के दो नौजवान जतिंदर सिंह व हरिदर सिंह के परिवार से मिलकर शोक जताने पहुंचे सीनियर काग्रेसी नेता जगमीत सिंह बराड़ ने कहा कि राज्य में अकाली सरकार की नाकामी के कारण पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुका है। जिस कारण आज राज्य का हर व्यक्ति अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दलित परिवार से संबंधित दो भाईयों का फर्जी मुकाबला बनाकर मारना अति निंदनीय है। इस कत्लकांड में शामिल उच्च अधिकारियों की सीबीआइ से जांच करवाई जाए।

बराड़ ने कहा कि गरीब परिवार के नौजवान बेटों का सरकार की प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए कत्ल करना छोटी घटना नहीं। उन्होंने विरोधी पक्ष के नेताओं को अपील की कि वह इस कत्ल कांड को विधानसभा व लोकसभा में उठाएं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार या पुलिस प्रशासन इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी एसएचओ माछीवाड़ा व अन्य आरोपियों को कत्ल के मामले में नामजद ना किया तो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह उच्च अदालत की शरण में जाकर इस कत्लकाड की सीबीआइ जाच करवाने की अपील करेंगे।

chat bot
आपका साथी