यूथ काग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में जिला यूथ काग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:06 AM (IST)
यूथ काग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
यूथ काग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में जिला यूथ काग्रेस प्रधान सौरव खुल्लर की अगुआई में यूथ कांग्रेस ने बुधवार को रेस्ट हाउस के बाहर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहले मोटरसाइकिल की अर्थी सजा कर रोष मार्च निकाला। इसके बाद रेस्ट हाउस चौक में मोदी सरकार का पुतला फूंक कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी गी।

इस दौरान सौरव खुल्लर ने कहा कि कोरोना काल में कामकाज नहीं होने से जनता परेशान हैं। वहीं, मोदी सरकार पेट्रोल तथा डीजल की कीमत बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि मई 2014 से पहले जब केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार थी, तब पेट्रोल पर एक्साईज ड्यूटी मात्र 9.20 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 3.46 रुपये प्रति लीटर था। मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 23.78 रुपये जबकि डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर 28.37 रुपये कर दिया है। केन्द्र में यूपीए की सरकार के दौरान कच्चा तेल 108 डालर प्रति बैरल था लेकिन तब भी पेट्रोल व डीजल के मूल्य आज की तुलना में काफी कम था। अब कच्चा तेल 40 डालर प्रति बैरल से भी नीचे गिर चुका है लेकिन पेट्रोल व डीजल का मूल्य 80 रुपये प्रति लीटर के पार जा रहा है। तेल कंपनियों को मुनाफा कमाने की खुली छूट दी जा रही है। इस अवसर पर तरन नामधारी, कर्मदीप सिंह, मौला शेरगिल, सुख भंडाल, हरप्रीत सिंह सोनू, ओंकार भुल्लाराई, सोनू पहलवान, राजू बसरा, युवी, युवराज, चमन अरोड़ा, तरुण शेरगिल, विनय, हैप्पी शेरगिल, अश्वनी बघानिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी