नशे की 255 गोलियों सहित युवक काबू

थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने गश्त के दौरान नशे की 255 गोलियों सहित युवक को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:01 PM (IST)
नशे की 255 गोलियों सहित युवक काबू
नशे की 255 गोलियों सहित युवक काबू

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने गश्त के दौरान नशे की 255 गोलियों सहित युवक को काबू किया है। पुलिस ने गांव सद्दूवाल थाना सुल्तानपुर लोधी के रहने वाले आरोपित गुरनाम सिंह उर्फ मंगा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ सरबजीत सिंह ने बताया कि एएसआइ रणजीत कुमार पुलिस कर्मियों के साथ गश्त के दौरान रेलवे पुल सुल्तानपुर लोधी के पास मौजूद थे। डल्ला पुल की ओर से पैदल आ रहे युवक को पुलिस ने शक के आधार पर रोका। युवक ने एक लिफाफा खेत में फेंक दिया तथा फरार होने की कोशिश की जिसे पुलिस ने काबू कर लिया है। लिफाफे से नशे की 255 गोलियां बरामद की गई।

chat bot
आपका साथी