अमरनाथ हिंदू हाई स्कूल में टीकाकरण कैंप कल

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए पूरा विश्व जुटा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:25 PM (IST)
अमरनाथ हिंदू हाई स्कूल में टीकाकरण कैंप कल
अमरनाथ हिंदू हाई स्कूल में टीकाकरण कैंप कल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए पूरा विश्व जुटा है। ऐसे में हमारा भी फर्ज भी बनता है कि इस जंग में एकजुट होकर लड़े।वायरस से बचाव के लिए टीकाकरन जरूरी है। विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। भले ही जिला प्रशासन व सेहत विभाग लोगों को टीकाकरण लगवाने संबंधी प्रेरित कर रहा है। लेकिन सामाजिक संस्थाएं भी इस टीकाकरण अभियान को मजबूत करने के लिए आगे आ कर पूर्ण सहयोग कर रही हैं, जिसके तहत अमरनाथ हिंदू हाई स्कूल की ओर से सिविल अस्पताल के सहयोग से कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन 21 जनवरी को किया जा रहा है। इस सबंध में जानकारी देते हुए अमरनाथ हिंदू हाई स्कूल के चंदर कुमार शर्मा ने बताया कि कैंप अमरनाथ हिन्दू हाई स्कूल में सुबह दस बजे से लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान जिला प्रशासन के आदेशों अनुसार 15 से 18 वर्ष के बच्चो को कोवैक्सीन की पहली डोज,18 वर्ष से ऊपर के लोगो को कोवाशील्ड की पहली और दूसरी डोज एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। कोविड का टीका लगवाने वाले लोग अपने साथ कोई भी पहचान पत्र लेकर जरूर आएं। उन्होंने बताया कि कैंप को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।आयोजन स्थल पर जहां सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं सभी लोगों को मास्क पहनकर आने की अपील की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि भले ही कुछ लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर असमंजस है, मगर इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और वायरस से लड़ने में शक्ति प्रदान करता है। हम सब को एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए टीका जरूर लगाना चाहिए।इसके अलावा मास्क जरूर पहने और जितना हो सकें,घर पर ही रहें।

chat bot
आपका साथी