विदेश भेजने के नाम पर दो लाख ठगे, मामला दर्ज

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 02:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 02:01 AM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर दो लाख ठगे, मामला दर्ज
विदेश भेजने के नाम पर दो लाख ठगे, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जसविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी ढाहा कलेरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी मनप्रीत कौर के साथ जान पहचान हो गई। मनप्रीत कौर का बड़ा भाई गगनदीप गुरु नानक मिशन अस्पताल में काम करता था। मनप्रीत ने कहा कि कनाडा के सरी में रहने वाला युवक उसका परिचित है तथा वह उसे विदेश ले जाएगा। जसविंदर सिंह बताया कि मनप्रीत कौर ने उससे विदेश भेजने के लिए दो लाख रुपये की मांग की जो कि उसने बैंक से कर्जा लेकर मनप्रीत कौर को दे दिए। बाद में न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे लौटाए। शिकायत के आधार पर थाना सदर पुलिस ने मनप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी