85वें संवैधानिक संशोधन लागू कराने को चंडीगढ़ में प्रदर्शन 4 को

गजेटिड व नॉन गजेटिड एससी बीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला कपूरथला के प्रधान सतवंत टूरा ने बताया कि 85वें संवैधानिक संशोधन को लागू करवाने के लिए संगठन की तरफ से 4 फरवरी को चंडीगढ़ में विशाल रोष धरना दिया जा रहा है। उन्होंने फेडरेशन नेताओं बलविंदर मसीह, मनजीत गाट, ज्ञान चंद वाहद, बनवारी नाडिया व संतोख सिंह की उपस्थिति में कहा कि पंजाब सरकार अनुसुचित जाति के कर्मचारियों व समाज की समस्याओं को हल करने में कोताही बरत रही है, जिसके कारण समाज में कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष पैदा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 06:53 PM (IST)
85वें संवैधानिक संशोधन लागू कराने को चंडीगढ़ में प्रदर्शन 4 को
85वें संवैधानिक संशोधन लागू कराने को चंडीगढ़ में प्रदर्शन 4 को

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : गजेटिड व नॉन गजेटिड एससी बीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला कपूरथला के प्रधान सतवंत टूरा ने बताया कि 85वें संवैधानिक संशोधन को लागू करवाने के लिए संगठन की तरफ से 4 फरवरी को चंडीगढ़ में विशाल रोष धरना दिया जा रहा है। उन्होंने फेडरेशन नेताओं बलविंदर मसीह, मनजीत गाट, ज्ञान चंद वाहद, बनवारी नाडिया व संतोख सिंह की उपस्थिति में कहा कि पंजाब सरकार अनुसुचित जाति के कर्मचारियों व समाज की समस्याओं को हल करने में कोताही बरत रही है, जिसके कारण समाज में कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष पैदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब ने जालंधर में कहा था कि 85वें संवैधानिक संशोधन को पंजाब में लागू करेंगे, परंतु अब तक इस वादे को अमलीजामा नहीं पहनाया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक समाज की सभी मांगें जिनमें प्रमुख 85वीं संवैधानिक संशोधन को लागू न किया गया, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी