कोरोना से तीन की मौत, 57 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 08:24 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 57 संक्रमित
कोरोना से तीन की मौत, 57 संक्रमित

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेशक कम हुई है लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थमा है। शनिवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है जबकि 57 नए मरीज मिले हैं। मरने वालों में 30 वर्षीय युवक निवासी कपूरथला, 47 वर्षीय व्यक्ति निवासी कपूरथला तथा 80 वर्षीय व्यक्ति निवासी कपूरथला शामिल है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 490 तक पहुंच गई है। संक्रमितों की संख्या 17004 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि इस समय 655 एक्टिव केस चल रहे है। शनिवार को 163 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे है। अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 15859 तक पहुंच गई है। शनिवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 1003 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें 953 नेगेटिव व 34 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में नौ, ट्रूनेट पर एक प्राइवेट लेब में किए गए टेस्ट में 13 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 3000 लोगों के सैंपल लिए गए। कपूरथला से 867, फगवाड़ा से 405, भुलत्थ से 123, सुल्तानपुर लोधी से 140, बेगोवाल से 143, ढिलवां से 235, काला संघिया से 121, फत्तूढींगा से 278, पांछटा से 486 व टिब्बा से 202 लोगों के सैंपल लिए गए है। जिनकी रिपोर्ट रविवार को आएगी। उन्होंने लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी