सुन्नी वक्फ बोर्ड को दावा वापस लेने के लिए कहे अब्दुल्ला: गुरदीप सैनी

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 जनवरी तक टलने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला द्वारा दिए बयान पर टिप्पणी करते हुए शिव सेना के प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी तथा जिला कपूरथला यूथ इकाई के प्रमुख रुपेश धीर ने कहा कि अब्दुल्ला यदि मानते है कि भगवान राम सभी के है तो उन्हे चाहिए कि सुन्नी वक्फ बोर्ड से कहे कि सुप्रीम कोर्ट में विवादित भूमि पर किया अपना दावा वापस ले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 08:02 PM (IST)
सुन्नी वक्फ बोर्ड को दावा वापस लेने के लिए कहे अब्दुल्ला: गुरदीप सैनी
सुन्नी वक्फ बोर्ड को दावा वापस लेने के लिए कहे अब्दुल्ला: गुरदीप सैनी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 जनवरी तक टलने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला द्वारा दिए बयान पर टिप्पणी करते हुए शिव सेना के प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी तथा जिला कपूरथला यूथ इकाई के प्रमुख रुपेश धीर ने कहा कि अब्दुल्ला यदि मानते है कि भगवान राम सभी के है तो उन्हे चाहिए कि सुन्नी वक्फ बोर्ड से कहे कि सुप्रीम कोर्ट में विवादित भूमि पर किया अपना दावा वापस ले। गुरदीप सैनी ने कहा कि यह ¨हदू समाज की विडंबना है कि जिस देश के कण-कण में राम का नाम गूंजता है, उस देश में भगवान की जन्मभूमि पर आजादी के 72 साल बाद भी मंदिर बनाने के लिए याचनाएं करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल ने इस मुद्दे पर जमकर राजनीति की है लेकिन वे इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अब मंदिर बनकर रहेगा, क्योंकि ¨हदू समाज जाग चुका हैं। केंद्र में भाजपा रहे या कांग्रेस की सरकार बन जाए अब मन्दिर निर्माण को टाला नहीं जा सकता। रुपेश धीर ने कहा कि भाजपा कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बात आगामी लोकसभा चुनाव में दोबारा करोड़ों रामभक्तों के वोट बैंक को भुनाने की रणनीति के तहत कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को समझ लेना चाहिए कि अब या तो तुरंत संसद में अध्यादेश लाने की सोचें या फिर लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहे।

chat bot
आपका साथी