विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर बनाए प्रोजेक्ट

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाणोकी में ब्लॉक फगवाड़ा 1 के विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:13 PM (IST)
विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर बनाए प्रोजेक्ट
विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर बनाए प्रोजेक्ट

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाणोकी में ब्लॉक फगवाड़ा 1 के विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। प्रिंसिपल मीनू गुप्ता की अध्यक्षता में सरकारी कन्या सीनियर स्कूल के अध्यापक सुमेधा बजाज, राजेश भनोट, ज्योति बाला, बिंदू सोनी व जीवन आनंद की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार किया। उन्हें इन प्रोजेक्टों के लिए जिला साइंस सुपरवाइजर गुरशरण सिंह की तरफ से इनाम देकर सम्मानित किया गया। वही, प्रदर्शनी में एग्रीकल्चर विषय पर मनप्रीत व सोनिया की तरफ से दूसरा स्थान, रिसोर्स मैनेजमेंट पर ज्योति की तरफ से दूसरा व हरप्रीत की तरफ से तीसरा स्थान, वेस्ट मैनेजमेंट पर आरती ने दूसरा, हेल्थ विषय पर अशमीत की तरफ से तीसरा व ट्रांसपोर्ट विषय पर तृषणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। गणित प्रोजेक्ट मं लत्ता की ओर से तीसरा स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। इस मौके पर प्रिंसिपल मीनू गुप्ता की ओर से अध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और तरक्की करने का आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी