दो माह तक दोगुने रेट में बिका स्टांप

कोरोना वायरस के युग में स्टांप फिरोशों की आइडी जरनेट होने में देरी के कारण तहसील में पिछले दो महीनों से स्टांप की कमी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 02:05 AM (IST)
दो माह तक दोगुने रेट में बिका स्टांप
दो माह तक दोगुने रेट में बिका स्टांप

हरनेक सिंह जैनपुरी, कपूरथला

कोरोना संकट के दौरान स्टांप फरोशों की आइडी जरनेट होने में देरी के कारण तहसील में पिछले दो महीनों से स्टांप नहीं मिल रहे थे। आइडी जरनेट हो गई तो फिर ऑनलाइन कपूरथला तहसील शो ना होने का समस्या सामने आई। इस वजह से हल्फिया बयान व इकरारनामा एवं रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को तय कीमत के स्टांप पेपर नहीं मिले। लोगों को ज्यादा कीमत के स्टाप पेपर लेने को मजबूर होना पड़ा।

हालाकि हल्फिया बयान के साथ लगने वाले 50, 100, 500, 1000, 2000 एवं 4000 तक के स्टांप का लोग कही ना कही दूसरे स्थानों से किसी तरह प्रबंध कर लेते थे लेकिन किराये के इकरारनामे वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। कई लोगों को निर्धारित से पैसे देकर स्टांप खरीद कर अपना काम चलाना पड़ा।

कपूरथला तहसील के सीनियर वसीका निवास जतिदर कुमार का कहना है कि पिछले कुछ महीनों दौरान स्टांप की कुछ कमी आई थी लेकिन इस समय कोई समस्या नही है। अब हर तरह के अष्टाम उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को अलग-अलग रुपये के स्टांप का स्टाक जिले के विभिन्न सेवा केंद्रों में आ चुका है। लोगों को अब रजिस्ट्री करवाने तथा हल्फिया बयान आदि तैयार करवाने में कोई मुश्किल पेश नही आएगी।

इस संबंध में कपूरथला तहसील में कार्यरत दीपक कुमार ने बताया कि लोग अपनी जरुरत मुताबिक विभिन्न सेवा केंद्रों में स्टांप खरीद सकते हैं। हालाकि सरकार ने दो बैंकों को अभी बड़े स्टांप के लिए अधिकृत किया हुआ है लेकिन वहा जाने पर लोगों को निराशा ही हाथ लगती है। स्टांप फरोश गुरप्रीत सिंह का कहना है कि किराए के इकरार नामे में 10 व 20 रुपये के स्टांप की जरुरत पड़ती है लेकिन सरकार ने 10 रुपये का स्टांप तो लगभग बंद ही कर दिया है। यह नही मिलता है।

इस संबंध में तहसीलदार कपूरथला मनवीर सिंह ढिल्लो से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने लोगों को यह सुविधा दे रखी है कि वह प्रदेश में कही से भी स्टांप खरीद सकता है। रजिस्टरी सिर्फ संबंधित तहसील से होगी। उन्होंने बताया कि स्टांप की कोई कमी नही है। हर तरह के स्टांप सेवा केंद्रों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 20 हजार से अधिक के स्टांप पंजाब नेशनल बैंक एवं ओबीसी बैंक से लोग ले सकते हैं। बीस हजार तक के अष्टाम तो स्टांप फरोशों के पास ही उपलब्ध रहते हैं।

chat bot
आपका साथी