एसएसपी जसप्रीत सिंह सिद्धू को किया सम्मानित

नवनियुक्त एसएसपी जसप्रीत सिंह सिद्धू मंगलवार को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:49 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 01:49 AM (IST)
एसएसपी जसप्रीत सिंह सिद्धू को किया सम्मानित
एसएसपी जसप्रीत सिंह सिद्धू को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के नवनियुक्त एसएसपी जसप्रीत सिंह सिद्धू मंगलवार को फगवाड़ा के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत शहर के प्रसिद्ध मंदिर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में नतमस्तक होने पहुंचे। इस दौरान एसपी मनविंदर सिंह और डीएसपी सीआइडी राजिंदर कुमार भी उनके साथ मौजूद थे। मंदिर में माथा टेकने के बाद मंदिर कमेटी के प्रबंधक रविंदर शर्मा की ओर से एसएसपी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी जसप्रीत सिंह ने कहा कि फगवाड़ा गुरुओ, पीरों की धरती है जहां लोग एक दूसरे के धर्म का आदर और सतकार करते है। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा में सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से जरूरतमंद परिवारों की जो सेवा की है वह प्रशसनीय है। उन्होंने कहा कि जिला कपूरथला में नशा बेचने वालों व तस्करों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। एसएसपी ने लोगों को कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की ओर से बनाए गए नियमों की पालना करने के प्रेरित किया तथा पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की।

chat bot
आपका साथी