नेत्रदान पखवाड़ा पर बच्चों में करवाई जाएगी भाषण प्रतियोगिता

साइट सेवर वेलफेयर सोसाइटी फगवाड़ा और पुनरजोत आई बैंक की ओर से प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 07:21 PM (IST)
नेत्रदान पखवाड़ा पर बच्चों में करवाई जाएगी भाषण प्रतियोगिता
नेत्रदान पखवाड़ा पर बच्चों में करवाई जाएगी भाषण प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : साइट सेवर वेलफेयर सोसाइटी फगवाड़ा और पुनरजोत आई बैंक लुधियाना ने डा. राजन आई केयर और लेसिक सेंटर गुरुहरगोबिद नगर फगवाड़ा में तीसरी आनलाइन भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अस्पताल के एमडी डा. एस राजन के साथ बैठक के पश्चात पुनरजोत के इंटरनेशनल कोर्डीनेटर अशोक मेहरा ने तीसरी राज्य स्तरीय आनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्षों की तरह 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े को समर्पित 10 से 15 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए राज्य स्तरीय आनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र 25 अगस्त से पांच सितंबर तक नेत्र दान-महादान विषय पर वीडियो क्लिप बना कर एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटोकापी सहित व्हाट्सएप नंबर 97817-05750 पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि पांच सितंबर है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रवेश बिल्कुल निश्शुल्क रखा गया है। इसी दौरान डा. एस. राजन ने बताया कि इस आनलाइन प्रतियोगिता के लिए वीडियो पंजाबी, हिदी या अंग्रेजी भाषा में भेजी जा सकती है। वीडियो की अवधि एक मिनट 50 सेकंड से दो मिनट 10 सेकंड के मध्य सीमित होनी चाहिए। इस शर्त को पूरा न करने वाले प्रतियोगियों को अयोग्य करार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के परिणाम सात सितंबर को साइट सेवर वेलफेयर चैरिटेबल फगवाड़ा और पुनरजोत आई बैंक सोसायटी लुधियाना की वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार दो हजार रुपये रखा गया है। जो कि रमेश सुपर स्पेशियलिटी आई एंड लेजर सेंटर लुधियाना और डा. यह राजन आई केयर हास्पिटल फगवाड़ा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। उनके साथ मौजूद साइट सेवर सोसायटी की सह अध्यक्षा डा. सीमा राजन ने सभी स्कूलों के शिक्षकों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने की अपील की। वहीं पुनरजोत की यूथ कोआर्डिनेटर और इस परियोजना के समन्वयक मुस्कान मेहरा ने भी 10 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर नेत्रदान जागरूकता अभियान में शामिल होने की पुरजोर अपील की।

chat bot
आपका साथी