कल फगवाड़ा पहुंचेगी सांझीवालता यात्रा

फगवाड़ा में सांझीवालता यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:50 PM (IST)
कल फगवाड़ा पहुंचेगी सांझीवालता यात्रा
कल फगवाड़ा पहुंचेगी सांझीवालता यात्रा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : संत मीरा बाई जी की जन्मस्थली मेड़ता राजस्थान से श्री गुरु रविदास दीप ग्रंथ जी और संपूर्ण संत समाज के मार्गदर्शन में शुरू हुई ऐतिहासिक सांझीवालता यात्रा 29 नवंबर दिन सोमवार को फगवाड़ा पहुंचेगी। धार्मिक समिति फगवाड़ा के संयोजक डा. जोगिदर पाल, आर्य समाज फगवाड़ा के प्रधान कैलाश नाथ भारद्वाज व महासचिव डा. यश चोपड़ा सहित विश्व हिदू परिषद फगवाड़ा के हरिकृष्ण दुग्गल व विवेक गुप्ता ने बताया कि सांझीवालता यात्रा 29 नवंबर दोपहर तीन बजे बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पार्क हदियाबाद पहुंचेगी। शहर के सभी धार्मिक संगठनों की ओर से यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा हदियाबाद चौंक से होते हुए शुगर मिल चौक, सेंट्रल टाउन, मोहल्ला प्रेमपुरा, जनता की रसोई, भगवान वाल्मीकि मंदिर सुभाष नगर, गांधी चौक, बंगा रोड, रेलवे रोड, श्री हनुमानगढ़ी मंदिर, मोहल्ला संतोखपुरा से होते हुए देहरा श्री गुरु रविदास मंदिर सचखंड चक्क हकीम फगवाड़ा में पहुंचकर संपन्न होगी। समाजसेवी धार्मिक समिति फगवाड़ा के संयोजक डा. जोगिदर पाल, आर्य समाज फगवाड़ा के प्रधान कैलाश नाथ भारद्वाज व महासचिव डा. यश चोपड़ा सहित विश्व हिदू परिषद फगवाड़ा के हरिकृष्ण दुग्गल व विवेक गुप्ता ने बताया फगवाड़ा के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। यात्रा के दौरान संतों की ओर से प्रवचन किया जाएगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर के लिए लोगो में जागरूकता लाना है। श्री गुरु रविदास जी महाराज ने जनमानस को मेहनत करने का संदेश देते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को परमात्मा की संतान बताया है। उन्होंने कहा कि देश व समाज की उन्नति के लिए सभी को मिलकर गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। सभी ने फगवाड़ा वासियों से इस यात्रा में परिवार सहित शामिल होने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी