बॉडी बिल्डिंग में समेश धीर बने मिस्टर संगरूर

फिटनेस इंटरनेशनल फेडरेशन की ओर से करवाई गई बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में समेश धीर मिस्टर संगरूर व हरीश चंद्र मिस्टर पंजाब बने।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:23 PM (IST)
बॉडी बिल्डिंग में समेश धीर बने मिस्टर संगरूर
बॉडी बिल्डिंग में समेश धीर बने मिस्टर संगरूर

संवाद सहयोगी, कपूरथला : फिटनेस इंटरनेशनल फेडरेशन की ओर से करवाई गई बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में समेश धीर मिस्टर संगरूर व हरीश चंद्र मिस्टर पंजाब बने। प्रतियोगिता में जज की भूमिका हरमिदर सिंह दूलोवाल ने निभाई। इस मौके पर अब्दुल व बलजिदर सिंह की देखरेख में करवाए मुकाबलों में 100 के करीब एथलीटों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हरमिदर सिंह दुलोवाल, जगजीत जग्गी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नवील ने जज की भूमिका निभाई। इस दौरान मिस्टर संगरूर के रूप में समेश धीर व हरीश चंद्र को मिस्टर पंजाब का तगमा देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी