दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

सनातन धर्म सभा मंदिर में दीपावली पर शहीदों की याद में दीप जलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 06:49 PM (IST)
दीप जलाकर शहीदों को किया नमन
दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन की मुहिम 'एक दीया शहीदों के नाम' के तहत शनिवार को सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों और युवाओं ने मंदिर धर्म सभा के पास 501 दीप जलाकर शहीद सैनिकों एवं कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाने के दौरान जान गंवाने वाले योद्धाओं को नमन किया गया। बच्चों ने कैंडल जला कर शहीदों को याद किया। लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने संदेश दिया कि दीपावली पर हमें उन अमर वीर जवानों को कभी नहीं भूलना चाहिए जो देश की सीमाओं पर दुश्मनों का सामना करते हैं। चेयरमैन संजीव तलवाड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार जवंदा ने कहा यह कार्यक्रम उन सैनिकों को समर्पित है,जो सीमा पर अडिग रहकर देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। ये वही सैनिक हैं जो देश को अपना परिवार मानते हैं और हर विपदा में अपनी सेवा निभाते हैं। संजीव तलवाड़ ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों की हर संभव मदद करनी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष नरेश पंडित ने कहा कि लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शहीदों को नमन देने के लिए जो अभियान चलाया है वह काफी अच्छा है। इस अभियान के साथ जुड़कर प्रत्येक नागरिक ने शहीदों को नमन किया। शहीदों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। नरेश पंडित ने कहा कि युवा पीढ़ी के अंदर देश भक्ति की भावना पैदा होगी। देश की आजादी और सुरक्षा में शहीदों का विशेष योगदान है। शहीदों का सम्मान हमेशा सभी देशवासियों के दिल में रहेगा। हम लोग शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूल सकते। हमें समय-समय पर उनकी यादों को बनाए रखने के लिए उनकी स्मृति में दीप जलाने चाहिए। इस अवसर पर गोशाला कमेटी के सदस्य कुलदीप शर्मा, बजरंग दल के नगर अध्यक्ष चंदन शर्मा, लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष रणवीर पूरी, प्रब आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी