रेवेन्यू पटवार यूनियन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने प्रधान परमजीत राम के नेतृत्व में खाली पदों पर नई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 02:36 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 02:36 AM (IST)
रेवेन्यू पटवार यूनियन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
रेवेन्यू पटवार यूनियन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने प्रधान परमजीत राम के नेतृत्व में खाली पदों पर नई भर्ती करने की मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि पंजाब में पटवारियों के 2648 पद खाली है जिसके कारण पटवारियों पर अधिक बोझ व मानसिक दबाव बढ़ रहा है। खाली पदों पर भर्ती शुरू की जाए। 1996 के बाद सीनियर स्केल खत्म किए जाने के कारण एक ही समय भर्ती पटवारियों की तनख्वाह की त्रुटि दूर की जाए। पटवारियों की 18 महीनों की ट्रेनिंग को सेवाकाल में शामिल किया जाए और ट्रेनिंग दौरान बेसिक पे भी दी जाए। माल विभाग में नए भर्ती 1227 पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। ट्रेनिंग का समय तीन साल की बजाय दो साल किया जाए। माल विभाग में पटवारी डीएलआर कार्यालय जालंधर से कंप्यूटर कोर्स कर चुके हैं। इसलिए डाटा इंट्री का काम प्राइवेट कंपनी से वापस लेकर पटवारियों के हवाले किया जाए। एक जनवरी 2004 के बाद से भर्ती पटवारियों पर भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। पंजाब में पटवारियों का टोल टेक्स माफ किया जाए। उन्होंने माग की कि उक्त मागों की पूर्ति के लिए माल विभाग और वित्त विभाग को हिदायतें जारी की जाएं। इस मौके पर जपिंदर सिंह, मेजर सिंह मराड़, कुलदीप सिंह, जसदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी