गुरु नानक स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस समारोह

डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:30 AM (IST)
गुरु नानक स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस समारोह
गुरु नानक स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस समारोह

जागरण संवाददाता, कपूरथला : डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने कहा है कि गणतंत्र दिवस समागम गुरु नानक देव स्टेडियम में 50 प्रतिशत साम‌र्थ्य के साथ होगा। मंगलवार को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में आयोजित बैठक के दौरान डीसी ने एडीसी जनरल राहुल चाबा, एडीसी विकास एसपी आंगरा, एसपी मनदीप सिंह, एसडीएम वरिदरपाल सिंह बाजवा के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध करने के दिए। उन्होंने कहा कि मार्चपास्ट, सांस्कृतिक और देशभक्ति के कार्यक्रम के अलावा झांकी आदि 50 प्रतिशत साम‌र्थ्य के साथ करवाई जाएंगी। इसके अलावा कोरोना के बचाव के लिए जारी हिदायतों का पालन किया जाएगा। बैठक के दौरान -अलग विभागों को स्टेडियम की सफाई, सुरक्षा, लोगों के बैठने, पानी की सप्लाई, फुल ड्रेस रिहर्सल आदि के बारे में ड्यटियां लगाईं गई। डीसी दीप्ति उप्पल ने कहा कि 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। समारोह में घर -घर रोजगार योजना, स्वास्थ्य की तरफ से करोना को कंट्रोल करने, कृषि विभाग की तरफ से पराली न जलाने के बारे में, स्मार्ट स्कूल, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर झांकी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी समारोह को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दें। समारोह के दौरान कोरोना काल में बेहतर सेवा निभाने वाले फ्रंट लाइन वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला राजस्व अधिकारी रमजीत सिंह सहोता, डीडीपीओ लखविदर सिंह, कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार, जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर गीता बिशंभू, डी आर सरबजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी गरदीप सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी स्नेह लता और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी