भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

छिन्नमिस्तका मंदिर कटैहरा चौक में 66वां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 02:13 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 02:13 AM (IST)
भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : छिन्नमिस्तका मंदिर कटैहरा चौक में 66वां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में मंदिर कमेटी द्वारा 15 जनवरी तक मंदिर परिसर में संध्या संकीर्तन आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को संकीर्तन रामगढि़या गुरुद्वारा रोड एसोसिएशन की ओर से करवाई गई। संध्या संकीर्तन की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। संकीर्तन मंडली ने करदो करदो बेड़ा पार राधे अलबेली सरकार, मुझे चरणों से लगा मेरे शाम मुरली वाले, सोहना दिसदा दरबार मइयां जी बड़ा सोहना दिसदा आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।

संध्या संकीर्तन में पहुंचे समाज सेवक गुरदीप कंग को मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन अशोक सेठी, प्रधान नंद कशोर चोपड़ा, उपप्रधान कमल अरोड़ा, सचिव विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, मोहन लाल क्वात्रा, रमन नेहरा, सतपाल लाबा, बिन्नी कौड़ा, रजनीश पसरीचा, विनीत गुलाटी, ओम मेहता, बंसल, सुरेंद्र सिंगारी, प्रेम हंडा, हरविंदर कुमार, लड्डू मल्होत्रा, सिद्धार्थ अरोड़ा, चंद्रलेखा शर्मा, राजू वालिया, लक्की आनंद, संदीप शर्मा, जेएस शर्मा, रमन चौसर, वरिंदर अरोड़ा राजेश पराशर, शालू चोपड़ा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी