रवनीत कौर ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर जिले में किया टॉप

फगवाड़ा के लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई की ओर से घोषित 10वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 01:27 AM (IST)
रवनीत कौर ने 98.4 प्रतिशत अंक  लेकर जिले में किया टॉप
रवनीत कौर ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर जिले में किया टॉप

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई की ओर से घोषित 10वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल की छात्रा रवनीत कौर 98.4 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टॉपर रही है। प्रिंसिपल ने मुनीष जैन ने बताया कि इस सत्र में कुल 176 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ पास हुए है।

उन्होंने बताया कि स्कूल के टॉपर लिस्ट में रवनीत 98.4 प्रतिशत अंक, गौतम आनंद 97.4 प्रतिशत अंक, सोनल धंजल 96.8 प्रतिशत अंक, मानसी 96 प्रतिशत अंक, जैस्सी कलेर ने 96 प्रतिशत अंक, अग्रिम सूद 95.6 प्रतिशत अंक, जैसमीन कौर 95.2 प्रतिशत अंक, हिमांशु बसरा 95 प्रतिशत अंक, कोमल सैनी 94.4 प्रतिशत अंक, जिया 94.4 प्रतिशत अंक, हितेश शर्मा 94.2 प्रतिशत अंक, शबरीना 94 प्रतिशत अंक, ललीता बंगर 93.2 प्रतिशत अंक, राधिका घई 93 प्रतिशत अंक, हरमीत कौर भट्टी 92.6 प्रतिशत अंक, हंसी सूद 91.2 प्रतिशत अंक, अर्शदीप बाजार 90.6 प्रतिशत अंक, जैसमीन राठौर 90.6 प्रतिशत अंक, अमनप्रीत कौर 89.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व फगवाड़ा का नाम रोशन किया है।

प्रिंसिपल ने बताया कि 19 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 80-90 प्रतिशत अंक श्रेणी में 30 छात्रा जबकि 70-80 अंक श्रेणी में 48 छात्र, 60-70 अंक श्रेणी में 47 छात्रों ने तथा 60 प्रतिशत अंक श्रेणी में 32 छात्रों ने बाजी मारी। विद्याथियों की इस सफलता पर प्रधान महेंद्र पाल जैन ने कहा कि यह बच्चों और उनके शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस प्राप्ति के लिए बधाई दी। वहीं छात्रों की इस शानदार सफलता पर स्कूल प्रबंधन कमेटी ने अपने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रधान महेंद्र पाल जैन, सचिव अजय जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष जैन, प्रिंसिपल मुनीष जैन, समन्वयक अश्विनी कुमार व समूह अध्यापक ने स्कूल विद्यार्थियों की सफलता पर बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

----------------------------------------------------------

़15 केपीटी 134

महिदरपाल जैन।

एसएस जैन सभा का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान : महिदरपाल जैन

लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल के प्रधान महिदरपाल जैन व सचिव अजय जैन ने कहा कि एसएस जैन सभा का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान है। एसएस जैन सभा शिक्षा का उजाला फैला रही है। इसके अंतर्गत चलने वाले लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल, श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल माडल टाउन व श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी छात्रों को उच्च स्तर की क्वालिटी शिक्षा दी जा रही है। इसी का परिणाम है कि लार्ड महावीरा स्कूल के छात्रों ने दसवीं के परीक्षा परिणामों बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

chat bot
आपका साथी