वार्ड-37 में नीले कार्ड धारकों को गेहूं बांटा

वार्ड नंबर 37 के अधीन मोहल्ला प्रेम नगर मास्टर साधू राम नगर गुरु नानकपुरा तथा खेड़ा रोड के नीले कार्ड धारकों को मंगलवार को सरकारी गेहूं वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 01:27 AM (IST)
वार्ड-37 में नीले कार्ड धारकों को गेहूं बांटा
वार्ड-37 में नीले कार्ड धारकों को गेहूं बांटा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : वार्ड नंबर 37 के अधीन मोहल्ला प्रेम नगर, मास्टर साधू राम नगर, गुरु नानकपुरा तथा खेड़ा रोड के नीले कार्ड धारकों को मंगलवार को सरकारी गेहूं वितरित किया। इस दौरान मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल का आभार जताते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के सहयोग से छठी बार वार्ड के आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगों को गेहूं तथा दाल बाटी गई है। इसके अलावा कोरोना आपदा में आर्थिक तंगी का शिकार बन रहे परिवारों को समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से राशन भी बांटा जा चुका है जिसके लिए वे सभी सहयोगियों के आभारी हैं। यदि कोई परिवार इस सुविधा से वंचित रह गया हो तो वे अपने तौर पर राशन अथवा गेहूं वितरित करेंगे। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी शिवजीत तक्खर सहित विभाग के कर्मचारियों, डिपो होल्डर नरिंद्र पासी, गगनदीप सिंह व विशेष सहयोग के लिये रणजीत कौर का भी आभार जताया। वार्ड वासियों ने मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयासों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी