रंगोली, कक्षा सजावट व नाटक में बच्चों ने भरे दीवाली के रंग

कुलवंत राय जैन डीएवी पब्लिक स्कूल कपूरथला में धूमधाम से दीवाली मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता कक्षा सजावट भाषण एवं नाटक का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 07:25 PM (IST)
रंगोली, कक्षा सजावट व नाटक में बच्चों ने भरे दीवाली के रंग
रंगोली, कक्षा सजावट व नाटक में बच्चों ने भरे दीवाली के रंग

जागरण संवाददाता, कपूरथला : कुलवंत राय जैन डीएवी पब्लिक स्कूल कपूरथला में धूमधाम से दीवाली मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, कक्षा सजावट, भाषण एवं नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिसिपल विपिन कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।आज के कार्यक्रम का थीम पौष्टिक आहार था। सर्वप्रथम कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों ने भाषण, कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों ने नाटक और नौंबी से 12वीं तक के बच्चों ने पौष्टिक आहार विषय पर ही सुंदर पोस्टर बनाए। सभी बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षा की सफाई एवं खूबसूरत सजावट की। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा अनुसार प्रभजोत कौर,प्रभलीन, प्रभजोत ने प्रथम, श्रेया, रेहान, जेशमीन ने द्वितीय एवं तुषान, शनाया,अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाट्य मंचन में श्रद्धानंद हाउस ने प्रथम,दयानंद हाउस ने द्वितीय एवं हंसराज हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिसिपल ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों की सजावट का निरीक्षण किया और उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के चेयरमैन रतन लाल जैन एवं उनकी धर्मपत्नी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को दीवाली की शुभकामनाएं एवं गिफ्ट प्रदान किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीता दत्ता, अमृत, डिपी भारद्वाज, सरबजीत, राजेश,तजिदर,परमिदर कौर,सुनील,बलविदर, नितिन निर्वाण, उषा,कमलजीत, शशि,कविता,सुखबीर, जसविदर, मनीषा, रजनी कुमारी,रजनी शर्मा,संदीप,सुमन यादव,निर्मलजीत, सुखजीत,शुभम खुराना,पूनम एवं गुरदयाल सिंह का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी