अंडर ब्रिज में भरा बारिश का पानी, राहगीर परेशान

करमजीतपुर डेरा सैयदा रोड पर अंडर ब्रिज में जलभराव हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 02:18 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:07 AM (IST)
अंडर ब्रिज में भरा बारिश का पानी, राहगीर परेशान
अंडर ब्रिज में भरा बारिश का पानी, राहगीर परेशान

डॉ. सुनील धीर/चरनजीत सिंह ढिल्लो, सुल्तानपुर लोधी :

करमजीतपुर डेरा सैयदा रोड पर रेलवे विभाग की ओर से निर्मित अंडर ब्रिज में हल्की बारिश होने से पानी भर जाता है। वाहन चालकों व राहगीरों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। बताते चलें कि सुल्तानपुर लोधी में किसान राइस मिल के पास एक रेलवे फाटक हुआ करता था। ट्रेनों को आगमन और प्रस्थान पर फाटक को बंद कर दिया जाता था जिससे कर्मजीतपुर, डेरा सैयदा, सुल्तानपुर लोधी, गिलान, फौजी कॉलोनी आदि के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बंद के कारण, आमतौर पर स्कूल जाने में देरी होती थी। ग्रामीणों ने रेलवे विभाग से समस्या का समाधान करने के लिए गेट साइट पर एक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग की थी। रेलवे फाटकों को बंद करके पुल के नीचे ब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी गई। हालांकि ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों को एक अंडर ब्रिज बनाने के लिए कहा। अगर बारिश के मौसम में बारिश होती है तो अंडर ब्रिज में पानी भर जाएगा और लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग नहीं सुनी।

अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान सबसे बड़ी गलती यह थी कि पुल का आकार सही नहीं था और दूसरा यह था कि बारिश के पानी को निकालने के लिए कोई मोटर नहीं लगाई गई थी। सोमवार को सुबह एक घंटे तक हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी लेकिन यह उन लोगों के लिए मुसीबत बन गया जो अंडर ब्रिज को पार कर रहे थे। गांव डेरा सैयदा के सरपंच राजू ढिल्लों, अग्रेज सिंह ढिल्लों, परमिदर सिंह सोनू, लाल सिंह, आदि ने रेलवे के शीर्ष अधिकारियों से मांग की कि इस गेट के अंडरब्रिज पर एक मोटर स्थापित किया जाना चाहिए ताकि बारिश का पानी की निकासी हो सके। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन या रेलवे अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।

chat bot
आपका साथी