बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल

सुल्तानपुर लोधी में वीरवार रात हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 01:54 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 01:54 AM (IST)
बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल
बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी

सुल्तानपुर लोधी में हुई घंटे की बारिश के बाद नगर कौंसिल के दावों की पोल खुल गई। बीती रात सुल्तानपुर लोधी की सड़कों रेलवे रोड, स्टेशन मोहल्ला की रोड, गुरुद्वारा बेर साहिब की मेन रोड, छत्तीस गली बाजार आदि अलग-अलग स्थानों पर बारिश के पानी की निकासी न हो सकने के कारण कई कई घंटे फुट-डेढ़ फुट पानी भरा रहा। इसके चलते लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि सुल्तानपुर लोधी में केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर शहर का विकास किया परंतु शहर में बेहतर तरीके से सीवरेज नहीं डाला गया। बारिश होने पर शहर की सड़कों पर पानी भर जाता है। लोगों ने नगर कौंसिल से समस्या से राहत दिलाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी