वेतन के सड़क पर उतरे कर्मचारी

कर्मचारियों ने जिला खजाना कार्यालय (पुरानी कचहरी) के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 02:53 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 02:53 AM (IST)
वेतन के सड़क पर उतरे कर्मचारी
वेतन के सड़क पर उतरे कर्मचारी

जागरण संवाददाता, कपूरथला : अलग-अलग सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने पिछले दो माह से वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में सोमवार को जिला खजाना कार्यालय (पुरानी कचहरी) के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने तुरंत कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं दिया तो उनका संघर्ष तेज हो जाएगा। प्रदर्शन में पीडब्लयूडी, कृषि विभाग, पीएसपीसीएल व रोजगार विभाग के कर्मचारी शामिल थे।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पीडब्लयूडी के जसविदरपाल उग्गी व हरमिदर कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों से बड़े-बड़े वादे करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी चरमरा कर रह गई है। सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं। कर्मचारियों से किया गया हर एक वादा झूठा साबित हो रहा है। पंजाब सरकार पहले ही कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है। अब वेतन पर भी रोक लगा दी है जिस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द कर्मचारियों को वेतन दिया जाए।

पावरकॉम में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पीएनपी किट के नाम पर प्रतिमाह उनके वेतन में एक हजार रुपये कटौती कर ली जाती है जो कि सरासर गलत है। कई विभागों के कर्मचारी वेतन के अभाव में आत्महत्या कर चुके हैं। घरों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है।

इस अवसर पर हरशरण सिंह, निशान सिंह, नवदीप सिंह, गुरदेव सिंह, सवरणजीत, परविदर सिंह, सन्नी कल्याण, रोहित भाटिया, गुरप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, रजिदर सिंह, जतिदर, राजेश, निर्मल सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी