फीस के नाम पर लूट मचा रहे प्राइवेट स्कूल

लोक इंसाफ पार्टी के एससी विंग के प्रधान जरनैल सिंह नंगल ने निजी स्कूल प्रबंधकों पर फीस के नाम पर लूट मचाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 02:27 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 02:27 AM (IST)
फीस के नाम पर लूट मचा रहे प्राइवेट स्कूल
फीस के नाम पर लूट मचा रहे प्राइवेट स्कूल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लोक इंसाफ पार्टी के एससी विंग के प्रधान जरनैल सिंह नंगल ने स्थानीय प्राइवेट स्कूलों पर फीस के नाम पर लूट मचाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर जरनैल नंगल वीरवार को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को साथ लेकर एडीसी राजीव वर्मा से मिले और अभिभावकों की मागों को उनके ध्यान में लाएं। इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जरनैल नंगल ने कहा कि गत 22 मई को एडीसी राजीव वर्मा को एक माग पत्र दिया गया था, जिसमें माग की गई थी कि फगवाड़ा के सभी प्राइवेट स्कूल जो बच्चों के अभिभावकों से लॉकडाउन समय के दौरान की फीस की माग कर रहे है उन्हें ऐसा करने से रोका जाए। क्योंकि सरकार द्वारा भी स्कूलों की फीस नहीं लेने की बात कहीं जा रही है। वहीं उन्होंनें माग की थी स्थानीय प्रशासन शहर के सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ एक बैठक आयोजित करें, जिसमें बच्चों के अभिभावकों को भी शामिल किया जाए। नंगल ने कहा कि प्रशासन की ओर से बैठक तो की गई लेकिन इस बैठक में बच्चों के अभिभावकों को नहीं बुलाया गया और इस बैठक में स्कूलों को क्या दिशा-निर्देश जारी किए गए इस संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी गई। जिसे लेकर वह वीरवार को एडीसी राजीव वर्मा से मिले है। नंगल ने कहा कि एडीसी राजीव वर्मा ने कहा कि शिक्षा अफसर के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो अभिभावकों के आरोपों की जाच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इस उपरात जरनैल नंगल ने कहा कि जब तक प्रशासन की ओर से कोई फैसला नहीं आता तब तक कोई भी माता-पिता स्कूलों की फीस जमा न करवाएं। इस मौके पर बलराज बाऊ, बलबीर ठाकुर, सुखदेव सिंह, डॉ. रमेश, शशी बंगड़, कुलविंदर भगत, रजिंदर कलेर, बलजिंदर झली भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी