कमला नेहरू स्कूल में लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कमला नेहरू पब्लिक स्कूल चक्क हकीम फगवाड़ा में फगवाड़ा इनवायरमेंट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 06:50 PM (IST)
कमला नेहरू स्कूल में लगाए पौधे
कमला नेहरू स्कूल में लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कमला नेहरू पब्लिक स्कूल चक्क हकीम फगवाड़ा में फगवाड़ा इनवायरमेंट एसोसिएशन की सहभागिता से पौधरोपण समारोह का आयोजन किया गया जिसे फिनडोक फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप लुधियाना तथा ग्लेमेनेड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सह संचालिता किया गया। इस दौरान ईएनओ स्कूल नेट एसोसिएशन के सीईओ, ईएनओ फिनलैंड के संस्थापक मीका वेनहेनन ने समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। फगवाड़ा एसोसिशन के चेयरमैन केके सरदाना, फगवाड़ा इनवायरमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, 20 इंटरनेशनल मिस मल्टी नेशनल कंटेस्टेंटस, चेयरमैन ग्लेमेनेड, डायरेक्टर ग्लेमेनेड, लायंस क्लब के सदस्य, इनरव्हील क्लब तथा रोटरी क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहयोग दिया और यूएनओ के 17 सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने की शपथ ली। वहीं न्यूजीलैंड, अमेरिका, बैनेजुएला, मैक्सिको, इंडोनेशिया, अल्जीरिया, बेल्जियम, म्यांमार, ब्राजील, फ्रांस, जिम्बाब्वे, रूस, मलेशिया, घाना, फिलीपींस की मिस मल्टीनेशनल सुंदरियों ने एक-एक पौधा लगाया। स्कूल प्रिंसिपल पीके ढिल्लो ने बताया कि रिकार्ड बनाने के लिए 21 अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा 25 सेकंड में 25 पौधे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी