डीसी ने डेंगू प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर में फैले डेंगू पर काबू पाने के लिए डीसी मोहम्मद तय्यब ने सिविल अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 10:21 PM (IST)
डीसी ने डेंगू प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण
डीसी ने डेंगू प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर में फैले डेंगू पर काबू पाने के लिए डीसी मोहम्मद तय्यब ने सिविल अस्पताल का दौरा किया व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पहले उन्होंने सिविल अस्पताल में डेंगू के लिए बनाए गए वार्ड का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में दवाईयां, सफाई व अन्य कार्यों का जायजा लिया। जिलाधीश की तरफ से शहर की अलग अलग स्थानों का दौरा किया व जहां भी कमी पाई गई, वहां उसे तुरंत इस कमी को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधीश ने होशियारपुर रोड पर लगे कूड़े के ढ़ेर को साफ करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने होशियारपुर पुल के नीचे का दौरा भी किया व वहां पर पड़े गढडों को तुरंत ठीक करवाने की हिदायत की। इस उपरांत डीसी हदियाबाद के डिस्पेंसरी पहुंचे। डिस्पेंसरी की खस्ता हालत को देखते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को जांच करवाकर रिपोर्ट देने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने एडीसी कार्यालय में अलग अलग विभागों के अधिकारियों से बैठक की। बैठक दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. बलवंत ¨सह, एडीसी बबीता कलेर, एसडीएम डा. सुमित मुध, एसएमओ डा. द¨वदर ¨सह, नगर निगम कमिश्नर बखतावर ¨सह भी शामिल थे।

ज्यादा केस वायरल बुखार के है : एसएमओ

एसएमअआ ने जिलाधीश को बताया कि अब बुखार के मरीजों की गिनती कुछ कम है। अब सिर्फ बुखार के 80 से 90 मरीज ही आ रहे है, जिनमें ज्यादातर केस वायरल बुखार के है।

chat bot
आपका साथी