विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने का लिया प्रण

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : उद्योगपति केके सरदाना की अध्यक्षता में चल रहे आर्य मॉडल सीनियर सेकेंड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 06:28 PM (IST)
विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने का लिया प्रण
विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने का लिया प्रण

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : उद्योगपति केके सरदाना की अध्यक्षता में चल रहे आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलवार को एसडीएम फगवाड़ा मेजर डॉ. सुमित मुध के आह्वान पर एंटी ड्रग्ज एब्यूज अभियान के तहत नशा विरोधी जागरूकता रैली निकाली। विद्यार्थियों ने सुंदर पेंटिंग्स के द्वारा नशे के बुरे प्रभाव बताए और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।अध्यापिका सीमा रानी ने नशे से होने वाले दुषप्रभावों के बारे में जानकारी दी। इको क्लब के इंचार्ज नितिश बत्रा के निर्देशन में रीतिका ने एक कविता के द्वारा नशे से बचने का भावपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल ने सभी बच्चों और अध्यापकों को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलवाई। सभी बच्चों ने शपथ लिया कि वो न तो नशा करेंगे न किसी को करने देंगे। स्कूल प्रिंसिपल नीलम पसरीचा ने बच्चों के प्रयास की प्रंशसा की और साथ-साथ यह संदेश भी दिया कि नशा एक मानसिक बीमारी है जो समाज की जड़ की खोसला कर रही है। इसलिए हमें स्वयं भी नशे से दूर रहना चाहिए और अपने आस-पास भी नशा मुक्त माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। स्कूल प्रबंधक सुरिंद्र चोपड़ा जी ने कहा कि किसी भी तरह का नशा अंतत जानलेवा साबित होता है, इसलिए इससे दूर रहे। इस अवसर पर रमेश सचदेवा पूर्व प्रधान भाजपा मंडल फगवाड़ा, वाईस प्रिंसिपल मोनिका सभ्रवाल, नेहा गुप्ता, रजनी, तरून्नुम, दिशा पलटा, बलीश गौतम, लक्ष्य भल्ला, नितिश बत्रा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी