केंद्र की नीतियों खिलाफ आरसीएफ कर्मियों का प्रदर्शन आज

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ तीन जुलाई को देशव्यापी रोष प्रदर्शन में आरसीएफ कर्मचारी एकजुट देशभर के मजदूरों व मेहनतकश लोगों के साथ संघर्ष के लिए प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:37 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:11 AM (IST)
केंद्र की नीतियों खिलाफ आरसीएफ कर्मियों का प्रदर्शन आज
केंद्र की नीतियों खिलाफ आरसीएफ कर्मियों का प्रदर्शन आज

जागरण संवाददाता, कपूरथला : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ तीन जुलाई को देशव्यापी रोष प्रदर्शन में आरसीएफ कर्मचारी एकजुट देशभर के मजदूरों व मेहनतकश लोगों के साथ संघर्ष के लिए प्रदर्शन करेंगे। आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी के नेताओं ने कहा कि कोरोना की आड़ में देश के सार्वजनिक क्षेत्रों व कुदरती संसाधनों को दुनिया भर के पूंजी पतियों के अधीन किया जा रहा है। इसकी ताजा उदाहरण है कि भारतीय रेलवे में 109 रूट पर पैसेंजर गाड़ियां प्राइवेट कंपनियां चलाएंगी। केंद्र सरकार रेलगाड़ियां निजी तौर पर चलाने की शुरुआत तेजस एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां चलाकर कर चुकी है। रेलवे बोर्ड की ओर से सभी प्रोडक्शन यूनिट का निगमीकरण व निजीकरण करने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जा चुका है।

आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी के नेता दर्शन लाल ने कहा कि कोरना काल में लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगा कर फायदा उठाया जा रहा है। आरसीएफ बचाओ संघर्ष कमेटी के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की 41 कोयला खदानों के निजीकरण व रेलवे की उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण तथा 109 रूटों पर निजी गाड़ियां चलाने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करने, मजदूरों के वेतन व रोजगार छीनने के विरोध में आरसीएफ के कर्मचारी तीन जुलाई को सुबह सात बजे डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (वर्कशाप गेट) पर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी