कोरोना के मद्देनजर ई-संजीवनी का लाभ लें लोग : सिविल सर्जन

ई-संजीवनी ओपीडी कोरोना के दौर में सेहत सहूलियतें प्रदान करने में लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:57 PM (IST)
कोरोना के मद्देनजर ई-संजीवनी का लाभ लें लोग : सिविल सर्जन
कोरोना के मद्देनजर ई-संजीवनी का लाभ लें लोग : सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : ई-संजीवनी ओपीडी कोरोना के दौर में सेहत सहूलियतें प्रदान करने में लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही है। यह बात सिविल सर्जन कपूरथला डा. परमिदर कौर ने कही। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के तहत शुरू की गई ई-संजीवनी ओपीडी का मुख्य उद्देश्य कोरोना के चलते अस्पतालों में भीड़ को कम करना व माहिर डाक्टरों की सलाह घर बैठे ही मरीजों तक पहुंचाना है। यह सहूलियत सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक सोमवार से शनिवार तक ली जा सकती है।

जिला सेहत विभाग की ओर से माहिर डाक्टरों की सलाह हर बुधवार मुहैया करवाई जाती है। मई महीने में 12 मई को डा. किदरपाल बंगड़, 19 मई को डा. डीपी सिंह व 26 मई को डा. रवजीत सिंह की ओर से ई-संजीवनी ओपीडी पर मरीजों को सलाह देंगे। इस सबंधी एक पंफलेट भी सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर की ओर से जारी किया गया। इस दौरान डा. अनु रत्न, डा. राज करनी, डा. सारिका दुग्गल, डा. राजीव भगत, डा. सुखविदर कौर, राम अवतार, ज्योति आनंद, रविदर जस्सल के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी