धान की खरीद सात लाख मीट्रिक टन के पार

प्रदेश सरकार की तरफ से धान की खरीद के लिए किए पुख्ता प्रबंधों के चलते जिले की मंडियों में धान की खरीद बेहतर तरीके से चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:49 PM (IST)
धान की खरीद सात लाख मीट्रिक टन के पार
धान की खरीद सात लाख मीट्रिक टन के पार

जागरण संवाददाता, कपूरथला : प्रदेश सरकार की तरफ से धान की खरीद के लिए किए पुख्ता प्रबंधों के चलते जिले की मंडियों में धान की खरीद बेहतर तरीके से चल रही है। अब तक जिले में 720658 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। मंडियों में रोजना 22 हजार मीट्रिक टन धान की की फसल आ रही है।

डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने बताया कि खरीद के 48 घंटों के भीतर ही लिफ्टिग और अदायगी को यकीनी बनाया गया है। उन्होनें कहा कि अब तक खरीद किये धान में से 695781 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हो चुकी है जो कि निर्धारित मापदंड के अनुसार 107 प्रतिशत बनती है। अब तक किसानों को 1170.92 करोड़ रुपये रुपये का भुगतान किया गया है। सरकारी खरीद एजेंसियों में से सबसे अधिक पनग्रेन ने 314451 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 216761 मीट्रिक टन, पनसप ने 122693 मीट्रिक टन और पंजाब वेयर हाउस निगम ने 56840 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। व्यापारियों की तरफ से केवल 59 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जो कि कुल खरीद का 0.01 प्रतिशत बनता है। सरकारी खरीद एजेंसियों की ओर से 30 नवंबर तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी