कोरोना से एक की मौत, 14 नए मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 08:54 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 14 नए मरीज
कोरोना से एक की मौत, 14 नए मरीज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। शनिवार को कोरोना से फगवाड़ा के 54 साल के व्यक्ति की जालंधर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार को जिले में चार महिलाओं सहित कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं। जिले में अब तक कोरोना से 185 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 4472 तक पहुंच गई है।

डीसी दीप्ति उप्पल ने जिले में रोजाना 2000 के करीब कोरोना टेस्ट करने के आदेश दिए हैं लेकिन सेहत विभाग की ओर से रोजाना करीब 1000 लोगों के ही टेस्ट किए जाते हैं। शनिवार को स्वस्थ होने पर कोरोना के 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है।

सिविल सर्जन डा. सुरिदर कुमार ने बताया कि शनिवार को कोरोना टेस्ट के लिए 1452 लोगों के सैंपल लिए गए। कपूरथला सिविल अस्पताल में 237, फगवाड़ा में 267, भुलत्थ में 40, सुल्तानपुर लोधी में 87, बेगोवाल में 107, ढिलवां में 156, काला संघिया में 164, फतूढींगा में 127, पांछटा में 181 व टिब्बा में 86 सैंपल लिए गए। जिला महामारी अधिकारी डा. राजीव भगत ने बताया शनिवार को पाजिटिव आने वाले मरीजों में प्रीतम नगर फगवाड़ा का 30 साल का युवक व 54 साल की महिला, फगवाड़ा का 59 साल और 54 साल का व्यक्ति, फगवाड़ा का 65 साल का व्यक्ति, कपूरथला की 58 साल की महिला, भुलाणा का 61 साल का व्यक्ति व 58 साल की महिला, आरसीएफ की 48 साल की महिला, आरसीएफ का 33 साल का व्यक्ति तथा 31 साल व्यक्ति गांव भगवानपुर शामिल है।

chat bot
आपका साथी