कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, सिर्फ सावधानियां बरते

कोरोना वायरस (कोविड-19) से डरने की नहीं बल्कि की सजग व सतर्क रहने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 06:11 AM (IST)
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं,  सिर्फ सावधानियां बरते
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, सिर्फ सावधानियां बरते

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : कोरोना वायरस (कोविड-19) से डरने की नहीं, बल्कि की सजग व सतर्क रहने की जरूरत है। इस संबंध में अमर बसरा, मास्टर के के शर्मा, समाज सेवक हर्ष शर्मा, समाज सेवक हैप्पी ने बताया कि बार-बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें। खांसते समय नाक या मुंह में रूमाल या टिशू पेपर रखें।

उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी व सतर्कता बरत कर इस महामारी से बचाव किया जा सकता है। इसे फैलने से रोका जा सकता है। बस लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश के लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं प्रदेश सरकार की ओर से शॉपिंग एरिया, मॉल, पब्लिक ट्रासपोर्ट, स्पो‌र्ट्स कॉप्लेक्स के लिए हिदायतें जारी की गई हैं, वहीं सिनेमा हाल, स्कूल-कॉलेजो, स्वीमिंग पूल और जिम को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि चाहे फगवाड़ा हलके में कोरोना वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है, फिर भी बचाव के लिए सावधानियां बहुत जरूरी हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण सामने आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी