माइक्रोसाफट करवाएगी पंजाब के विद्यार्थियों को नि:शुल्क आनलाइन कोर्स

अंतरराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से पंजाब के विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में फ्री पाठ्यक्रम करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:07 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:07 AM (IST)
माइक्रोसाफट करवाएगी पंजाब के विद्यार्थियों को नि:शुल्क आनलाइन कोर्स
माइक्रोसाफट करवाएगी पंजाब के विद्यार्थियों को नि:शुल्क आनलाइन कोर्स

जासं, कपूरथला : अंतरराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से पंजाब के विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में फ्री पाठ्यक्रम करवाए जा रहे हैं। पाठ्यक्रम का समय तीन दिन का होगा और यह 24 अक्तूबर तक चलेगा।

जिला रोजगार ब्यूरो और रो•ागार अफसर नीलम महे ने कहा कि इतना पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवार की योग्यता आईटीआइ पास या पालिटेक्निक डिप्लोमा, इंजीनियरिग, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिएं। इसके अलावा जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के आखिरी साल में हैं वह भी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम की कोई रजिस्ट्रेशन फिस नहीं है।

पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण 23 अक्तूबर को सुबह 11 से 1:30 तक और 24 अक्तूबर को भी इसी समय होगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए रोजगार ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 98882 -19247 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी