आज जम्मू-कश्मीर जाएगा शिवसेना का वफद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिवसेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष संजीव घनौली ने सेना पर हो रही पत्थरबा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 09:54 PM (IST)
आज जम्मू-कश्मीर जाएगा शिवसेना का वफद
आज जम्मू-कश्मीर जाएगा शिवसेना का वफद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिवसेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष संजीव घनौली ने सेना पर हो रही पत्थरबाजी के मामले को निदंनीय बताया। उन्होंने कहा कि शिवसेना पंजाब का एक प्रतिनिधिमंडल 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मिलकर मांग करेगा कि भारतीय सेना तथा सुरक्षाबलों पर हमले रुकने चाहिंए। हनुमानगढ़ी मंदिर में हुई बैठक के दौरान शिवसेना प्रदेश प्रभारी दीपक दानिया, वरिष्ठ नेता नीरज धवन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पल्टा, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, सचिव संजीव त्रेहन, जिला प्रधान डॉ. रविदत्त, शहरी प्रधान अंकुर बेदी, जिला यूथ प्रधान सुमित भंडारी, जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, अशोक आहूजा प्रधान व्यापार सेल, राजू नैय्यर, डिंपी दारा,गौरव बगगा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी