मार्कफेड का अत्याधुनिक कैटल फीड प्लांट शुरू

सहकारिता व जेल मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने बुधवार को मार्कफेड के आधुनिक कैटल फीड व अलाइड इंडस्ट्री प्लांट कपूरथला को चंडीगढ़ से वर्चुअल प्रणाली से लोगों को समर्पित किया। इस मौके विशेष मुख्य सचिव सहकारिता कल्पना मित्तल बरुआ रजिस्ट्रार सहकारी सभा पंजाब विकास गर्ग चेयरमैन मार्कफेड अमरजीत सिंह समरा प्रबंधक निर्देशक मार्कफेड वरुण रुजम एएमडी मार्कफेड राहुल गुप्ता व बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:10 AM (IST)
मार्कफेड का अत्याधुनिक कैटल फीड प्लांट शुरू
मार्कफेड का अत्याधुनिक कैटल फीड प्लांट शुरू

जागरण संवाददाता, कपूरथला : सहकारिता व जेल मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने बुधवार को मार्कफेड के आधुनिक कैटल फीड व अलाइड इंडस्ट्री प्लांट कपूरथला को चंडीगढ़ से वर्चुअल प्रणाली से लोगों को समर्पित किया। इस मौके विशेष मुख्य सचिव सहकारिता कल्पना मित्तल बरुआ, रजिस्ट्रार सहकारी सभा पंजाब विकास गर्ग, चेयरमैन मार्कफेड अमरजीत सिंह समरा, प्रबंधक निर्देशक मार्कफेड वरुण रुजम, एएमडी मार्कफेड राहुल गुप्ता व बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद थे।

सुखजिदर सिंह रंधावा ने कहा कि पशु पालन क्षेत्र में ऐसे अत्याधुनिक प्लांट बेहद जरूरत थी जो कि एक संतुलित पशु आहार तैयार कर सके। उन्होंने मार्कफेड कपूरथला के प्लांट के आधार पर एक अन्य प्लांट गिद्दड़बाहा में लगाए जाने की इच्छा प्रगट की। उन्होंने कहा कि प्लांट के साथ दोआबा क्षेत्र के किसानों व पशु पालकों को फायदा होगा।

13 करोड़ की लागत से प्लांट का किया गया निर्माण

मार्कफेड के प्रबंधक निर्देशक वरुण रूजम ने प्लांट की विशेषताओं के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि प्लांट पूरी तरह स्वयं चालित है व इस में उत्पादन दौरान किसी प्रकार का इंसानी छू नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि ये पंजाब का मौजूदा समय का सबसे अत्याधुनिक प्लांट है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में प्लांट ने अपनी उत्पादन क्षमता से 240 एमटी ज्यादा उत्पादन करके रिकार्ड कायम किया है। प्लांट 13 करोड़ की लागत के साथ रिकार्ड समय में तैयार किया गया है व इसकी उत्पादन क्षमता 150 टीपीडी है, जोकि 300 टीपीडी तक बढ़ाई जा सकती है।

इस दौरान उन्होंने इस माह कैटल फीड खरीद उपर शुरू की गई जाने के लिए इनामी स्कीम के बारे में अवगत करवाया। मार्कफेड के चेयरमैन अमरजीत सिंह समरा ने कैबिनेट मंत्री रंधावा का धन्यवाद किया गया।

फैक्ट्री से पशु आहर लेकर किसानों तक पहुंचा सकेंगे दुकानदार : जीएम

प्लांट को लोकार्पित किए जाने मौके मार्कफेड कपूरथला में आयोजित समारोह दौरान जनरल मैनेजर राजशेर सिंह छीना ने बताया कि कपूरथला के इस अत्याधुनिक प्लांट से दोआबा क्षेत्र के मक्की व सरसों उत्पादक किसानों को बड़ा फायदा होगा। यह प्लांट पंजाब की पहली स्वयं चालक इकाई है, जिसे 15 माह की सख्त मेहनत के बाद चालू किया गया है। प्लांट की खासियत है कि इसके स्वयं चालित होने कारण यदि कोई पशु खुराक की निर्धारित गुणवत्ता के साथ कमी करता है, तो सैंसर आधारिक कंप्यूटराज्ड मशीनरी तुरंत उत्पादन रोक देगी। कपूरथला में स्थापित किया गया प्लांट रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाएगा। गांवों व शहरों के छोटे दुकानदार पशु खुराक फैक्ट्री से लेकर आसानी के साथ किसानों तक पहुंचा सकेंगे। पशु खुराक कम रेट पर मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध होगी। इस मौके मार्कफैड कपूरथला के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी