पुलिस ने सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा का काम करने वाले दो युवक को किया काबू

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना सिटी पुलिस ने सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा का काम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 02:06 AM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 02:06 AM (IST)
पुलिस ने सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा का काम करने वाले दो युवक को किया काबू
पुलिस ने सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा का काम करने वाले दो युवक को किया काबू

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना सिटी पुलिस ने सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा का काम करने वाले दो लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई हर¨जदर ¨सह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ शालीमार बाग के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की चै¨कग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ज¨तदर सिंह उर्फ मोना निवासी बाबा नामदेव कालोनी जलौखाना चौंक वाटर पंप के समीप दुकानों में कंप्यूटर रख कर दड़ा सट्टा लगा रहा है। यह दड़ा सट्टा सरकारी लाटरी की आड़ में लगाते है जो सरकार से बहुत बड़ा धोखा है। यदि उक्त जगह पर अभी रेड किया जाए तो उसके कब्जे से कंप्यूटर के जरिए सरकारी लाटरी अधीन दड़ा सट्टा लगाते काबू किया जा सकता है। पुलिस ने तुरंत सूचना के आधार पर उक्त जगह रेड कर आरोपी ज¨तदर ¨सह को काबू कर लिया। इसी तरह एएसआई अमरीक ¨सह ने पुलिस टीम की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपी संदीप कुमार उर्फ मंगा निवासी मोहल्ला हकीम जाफर अली को काबू किया है। आरोपी संदीप कुमार जलौखाना चौंक वाटर पंप के समीप दुकानों में कंप्यूटर रख कर सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टे का काम कर रहा था। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी