कीर्तन कर संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : साहिब श्री गुरु गो¨बद ¨सतह जी के ज्योति ज्योत दिवस और शहीद बाबा दीप ¨सह जी के शहीदी दिवस को समर्पित महान कीर्तन दरबार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:21 PM (IST)
कीर्तन कर संगत को किया निहाल
कीर्तन कर संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : साहिब श्री गुरु गो¨बद ¨सतह जी के ज्योति ज्योत दिवस और शहीद बाबा दीप ¨सह जी के शहीदी दिवस को समर्पित महान कीर्तन दरबार करवाया गया। कीर्तन दरबार के आयोजन में गुरुद्वारा मार्कफेड चौक की प्रबंधक कमेटी और संग सहयोग किया। श्री साहिज पाठ के भोग भी डाले गए। भाई सु¨रन्द्र ¨सह, भाई भुपिन्द्र ¨सह रागी,गुरुद्वारा भुपाल जठेरे, भाई मन¨जन्द्र ¨सह सफरी, कविशरी जत्था व भाई सर्बजीत¨सह लोहिया वाले ने संगत को कीर्तन कर निहाल किया। संगत को संबोधित करते हुए समागम प्रबंधक सु¨रन्द्र पाल ¨सह, म¨हन्द्रपाल ¨सह, जसपाल ¨सह, प्रधान ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सर्व के भले की भावना सभी संसार को दी जा रही है। इस मौके पर स्टेज सचिव की सेवा निभाते सुख¨वन्द्र मोहन ¨सह भाटिया ने कहा कि गुरबाणी सहिजमई जीवन का सही नेतृत्व करती है। जत्थेदार जरनैल ¨सह डोगरावाल मेंबर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संगतों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सतकार करने व श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को मिलजुलकर मनाने का संदेश दिया। समागम के अंत में रागी जत्थों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। अन्य के अलावा इस मौके पर भाई गुरमुख ¨सह, जसपाल ¨सह खुराना, तर¨वन्द्र मोहन ¨सह, जत्थेदार, हरजीत ¨सह भाटिया, जसबीर ¨सह, सुख¨जन्द्र ¨सह, गुरप्रीत ¨सह बंटी, जसवंत ¨सह, तरसेम ¨सह भंवरा, फुमण ¨सह, मनजीत ¨सह प्रदेसी, वजीर ¨सह इकबाल ¨सह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी