प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला

गुरुद्वारा गुरु नानक निवास मोहल्ला केसरी बाग की ओर से हर साल की तरह इस साल भी नगर कीर्तन सजाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के नेतृत्व पांच प्यारों के साथ विशाल नगर कीर्तन इलाका निवासियों की ओर से विभिन्न जगह पर पहुंचा, जहा इलाका निवासियों की ओर से फूलों की वर्षा के साथ नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरु नानक निवास मोहल्ला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 05:56 PM (IST)
प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला
प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला

संवाद सहयोगी, कपूरथला : गुरुद्वारा गुरु नानक निवास मोहल्ला केसरी बाग की ओर से हर साल की तरह इस साल भी नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के नेतृत्व व पांच प्यारों के साथ नगर कीर्तन विभिन्न जगह पर पहुंचा, जहां इलाका निवासियों की ओर से फूलों की वर्षा के साथ नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरु नानक निवास मोहल्ला केसरी से शर्मा कालोनी, लाहोरी गेट, महिताबगढ़ रोड से गुरुद्वारा साहिब आकर संपन्न हुआ। संगत ने श्री गुरुनानक देव जी की महिमा का गुणगान किया गया। रास्ते में नगर कीर्तन के दौरान संगत के लिए जगह-जगह पर लंगर लगाए गए। गतका अखाड़ा की ओर से गतके के जौहर दिखाए गए। इस मौके प्रधान कंवलजीत काका, गुरदीप ¨सह, हरप्रीत, राजू ग्रोवर, ओंकार ¨सह, ¨पदर ¨सह, हेड ग्रंथी भाई बल¨वन्द्र ¨सह, विक्की गुजराल, रेशम ¨सह, बलदेव ¨सह, परमजीत ¨सह, एडवोकेट, गरीब दास गिल, र¨जन्द्र अटवाल, निशान ¨सह, बल¨वन्द्र ¨सह काला, केवल ¨सह, दिलबाग ¨सह, हरप्रीत ¨सह,जस¨वन्द्र ¨सह, जगतार ¨सह, यशपाल आनंद व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी