मेजबान आरसीएफ और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकता में होगी खिताबी भिड़ंत

रेल कोच फैक्?टरी कपूरथला के सिनथेटिक टर्फ हॉकी स्?टेडियम में चल रही 40वीं ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चै¨पयनशिप में आज मे•ाबान रेल कोच फैक्?टरी और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकता की टीमें फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। आज पहले खेले गये सेमी फाइनल में दक्षिण पूर्व रेलवे ने गत विजेता मध्?य रेलवे मुंबई को पेनल्?टी शूट आउट के जरिए 4-3 से हराया। दूसरे सेमी फाइनल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 08:57 PM (IST)
मेजबान आरसीएफ और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकता में होगी खिताबी भिड़ंत
मेजबान आरसीएफ और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकता में होगी खिताबी भिड़ंत

जागरण संवाददाता, कपूरथला : रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में चल रही 40वीं ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चै¨पयनशिप में बुधवार को मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकता की टीमें फाइनल में प्रवेश कर गई। पहले सेमी फाइनल में दक्षिण पूर्व रेलवे ने गत विजेता मध्य रेलवे मुंबई को पेनल्टी शूट आउट के जरिए 4-3 से हराया जबकि दूसरे सेमी फाइनल में आरसीएफ ने उत्तर रेलवे नई दिल्ली को 3-1 से हराया।

पहले सेमी फाइनल मैच में बहुत ही संघर्ष पूर्ण मुकाबला देखने को मिला। हॉफ टाइम तक मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे से 2-1 से आगे थी। मध्य रेलवे की तरफ से प्रीति दूबे और कविता विद्यार्थी ने दो गोल किए जबकि बिराजनी इक्का ने कोलकता की तरफ से एक गोल किया। दूसरे हॉफ के अंतिम मिनट में कोलकता की टीम की तरफ से समूराई टेटे ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट लिए गए जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकता की टीम 4-3 से विजयी रही।

दूसरे सेमी फाइनल में आरसीएफ को उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने कड़ी चुनौती दी। मध्यांतर तक नई दिल्ली की टीम 1-0 से आगे थी। उत्तर रेलवे की मनमीत कौर ने 34 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तबदील कर स्कोर 1-0 कर दिया। दूसरे हॉफ मे आरसीएफ की गगनदीप कौर ने पेनल्टी कार्नर से गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद 56वें मिनट में आर सी एफ की रीना खोखर ने फील्ड गोल किया। चार मिनट बाद ही लालरे सियामी ने फीलड गोल करके आरसीएफ को निर्णायक 3-1 की बढ़त दिला दी ।

बुधवार के मैचों को देखने के लिए मुख्य मेहमान आरसीएफ खेल संघ के अध्यक्ष और प्रमुख वित्त सलाहाकार सी एम ¨जदल थे। इसके अलावा राम कुमार ध्यानचंद अवार्डी और आरसीएफ खेल संघ के कई पदाधिकारी, कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा भारी गिनती में खेल प्रेमी उपस्थित थे। बुधवार को फाइनल मैच दोपहर 3 बजे खेला जाएगा जिसमें आरसीएफ का मुकाबला दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकता से होगा। कल के फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह में आरसीएफ के महाप्रबन्धक एस पी त्रिवेदी मुख्य मेहमान होंगें।

chat bot
आपका साथी