एनएसएस वालंटियर महिलाओं को सीखा रहे पंजाबी

पढने लिखने व सीखने के लिए कोई उम्र नही होती व इसकी कभी भी शुरुआत उम्र से नही की जाती। ¨हन्दू कन्या कालेज के विद्यार्थियो की ओर से गावं राजपुर की बजुर्ग व अनपढ महिलाओं को पंजाबी सिखाने की शुरुआत करते एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी ने कहे। उन्होंने बताया कि एनएसएस वलंटीयारों की ओर से इस मुहिम का आगाज किया गया है व यह कैप दौरान हर दिन चलेगा। हमरा लक्ष्य अनपढ महिलाओ को पंजाबी पढना व सिखाने व अस्ताक्षर करने के काबिल करना। कैंप के बाद भी इस मु¨हम को जारी रखने के कार्य किए जाएगें। कालेज की प्रबंधकी कमेटी व ¨प्रसीपल डा. अर्चना गर्ग हमेशा ही इस लक्ष्ण को आगे रख कर काम करने की प्रेरणा देते है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 05:42 PM (IST)
एनएसएस वालंटियर महिलाओं को सीखा रहे पंजाबी
एनएसएस वालंटियर महिलाओं को सीखा रहे पंजाबी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पढ़ने लिखने व सीखने के लिए कोई उम्र नहीं होती व किसी भी उम्र से इसकी शुरुआत की जा सकती है। ¨हदू कन्या कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा गांव रजापुर में बुजुर्ग व अनपढ़ महिलाओं को पंजाबी सीखाने की शुरुआत करते एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी अमनज्योति ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि एनएसएस वालंटियरों की ओर से आज इस मुहिम का आगाज किया गया है व यह कैंप के दौरान हर दिन चलेगा। हमारा लक्ष्य अनपढ़ महिलाओं को पंजाबी पढ़ना व हस्ताक्षर करने के काबिल बनाना है। कैंप के बाद भी इस मुहिम को जारी रखने के प्रयास किए जाएंगे। कॉलेज की प्रबंधक कमेटी व ¨प्रसिपल डॉ. अर्चना गर्ग हमेशा ही इस लक्ष्य को आगे रखकर काम करने की प्रेरणा देते हैं। जिस कारण बच्चों ने इस साल यह मुहिम शुरू की है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में गांव की सरपंच कमलजीत कौर का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। कैंप के तीसरे दिन गांव की महिलाओं को कॉलेज के कासमोटोलॉजी विभाग की ओर से एक वर्कशॉप लगा घरेलु वस्तुओं के इस्तेमाल के साथ अच्छा मेकअप करने के टिप्स दिए। इस अवसर पर कॉलेज के एनएसएस विभाग की ओर से शिवानी, हरदीप कौर, निधि धीर व कुलबीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी