गांव में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की मुहिम शुरू

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत चलाए जा रहे ग्रामीण ठोस कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत गांव धालीवाल बेट में घर-घर से कूड़ा उठाने के काम का शुभारंभ किया गया। इस हेतू ग्राम पंचायत व ग्राम विकास समिति के सहयोग से गांव में प्रत्येक घर से प्रतिदिन कचरा उठाने हेतू चार सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई और कचरा उठाने हेतू रेहड़ी भी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच ग्राम पंचायत धालीवाल बेट समाज सेवी राजिदर सिंह व गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 08:13 PM (IST)
गांव में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की मुहिम शुरू
गांव में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की मुहिम शुरू

संवाद सूत्र, कपूरथला : आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत चलाए जा रहे ग्रामीण सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत गांव धालीवाल बेट में घर-घर से कूड़ा उठाने के काम का शुभारंभ किया गया। इसके तहत ग्राम पंचायत व ग्राम विकास समिति के सहयोग से गांव में प्रत्येक घर से प्रतिदिन कचरा उठाने हेतू चार सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई और कचरा उठाने हेतू रेहड़ी भी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच ग्राम पंचायत धालीवाल बेट समाज सेवी राजिदर सिंह व गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन पूरे गांव से प्रत्येक घर से गीला व सुखा कूड़ा अलग-अलग उठाया जाएगा। गीले कूड़े से खाद बनाई जाएगी। वहीं सुखे कूड़े को अलग-अलग कर री-साइकिल किया जाए जाएगा। उक्त डोर टू डोर कार्यक्रम के संचालन में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतू गांव के अलग-अलग 4 मोहल्लों में कमेटियों का गठन किया जाता है वहीं 100 रूपये शुल्क लिया जाएगा। घर-घर जाकर लोगों को गीले व सुखे कूड़े को अलग-अलग व अन्य तकनीकी सहयोग फिनिस सोसायटी द्वारा किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी