कीर्तन से संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : माता साहिब देवा जी के 337वें जन्मदिवस को समर्पित तीन दिवसीय धार्मिक स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 06:48 PM (IST)
कीर्तन से संगत को किया निहाल
कीर्तन से संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : माता साहिब देवा जी के 337वें जन्मदिवस को समर्पित तीन दिवसीय धार्मिक समारोह गुरुद्वारा माता साहिब देवा जी गांव डुमेली तहसील फगवाड़ा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नगर निवासियों व संगत के सहयोग से बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य सेवादार बलबीर सिंह की अध्यक्षता में पहले दिन श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया। दूसरे दिन सुबह 9 बजे निशान साहिब को चोले पहनाने की रस्म निभाई गई। तीसरे व अंतिम दिन सुबह श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत दोपहर 2 बजे तक कीर्तन दीवान सजा गए। इस दौरान संत बाबा जगजीत सिंह हरखोवाल, संत बाबा बलबीर सिंह ज्ञान वाले, संत बाबा मलकीत सिंह खानपुर, संत बाबा धर्मवीर सिंह घरागने वाले, संत बाबा बलविंदर सिंह धम्म साहिब, संत बाबा मनजीत सिंह बाबे राणे वाले, संत बाबा प्रीतम सिंह कुटिया साहिब, संत बाबा रणजोध सिंह डेरा इसरपुरी, संत बाबा हरदीप सिंह, संत बाबा हरविंदर सिंह होशियारपुर, जत्थेदार हरविंदर सिंह राणा, संत बाबा दिलावर सिंह, संत बाबा हरचरण सिंह व बाबा इंद्र दास मेघोवाल से अलावा पंथ प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन करके संगत को निहाल किया। प्रबंधकों की ओर से आई हुई संगत व सेवादारों को गुरु घर का सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अटूट लंगर भी वितरित किया गया। इस अवसर पर रतमेल सिंह, गुरदीप सिंह, हरजीत सिंह, अच्छरजीत सिंह, राम सिंह, सतपाल, अमृत सिंह, हरविंदर सिंह, तनवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी