जीडीआर कान्वेंट स्कूल में मनाया विश्व विरासत दिवस

संवाद सहयोगी फगवाड़ा जीडीआर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावलपिंडी में सुबह की प्रार्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:28 PM (IST)
जीडीआर कान्वेंट स्कूल में मनाया विश्व विरासत दिवस
जीडीआर कान्वेंट स्कूल में मनाया विश्व विरासत दिवस

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : जीडीआर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावलपिंडी में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान विश्व विरासत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा मेरीगोल्ड सदन के सदस्य डोजी पॉल द्वारा तैयार की गई। कक्षा नौवीं बी की छात्रा सवीताज एवं इंद्रदीप ने बताया कि यह दिवस 18 अप्रैल 1982 को टूनीजयां में मनाया गया था तथा 1983 में इसको यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त हुई। इस वर्ष विरासत दिवस का विषय पीढि़यों के लिए विरासत है। यह दिन मनुष्य को अपनी विरासत एवं एतिहासिक इमारतों को संभाल कर रखने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि विरासत मानवता की पूंजी है। हमें एकजुट होकर अपनी विरासत को संभाल कर रखने का प्रयास करना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी