सोशल अवेयरनेस फोरम ने कांशीराम को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सोशल अवेयरनेस फोरम पंजाब की ओर से साहिब कांशीराम जी के परिि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 06:04 PM (IST)
सोशल अवेयरनेस फोरम ने कांशीराम को दी श्रद्धांजलि
सोशल अवेयरनेस फोरम ने कांशीराम को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सोशल अवेयरनेस फोरम पंजाब की ओर से साहिब कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस को समर्पित समारोह का आयोजन फोरम के प्रधान बलविंद्र राम की अगुआई में किया गया। समारोह में बतौर मुख्य वक्ता चमन लाल चणकोआ ने कांशीराम के जीवन संघर्ष बारे विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि उन्होंने बसपा के रूप में पिछड़े समाज को एक बेहतरीन प्लेटफार्म दिया है। इस दौरान सतीश कुमार, कर्नल शंकर सिंह व जसबीर सिंह आदि ने कहा कि कांशी राम की विचारधारा को आज समूची कौम तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग से अपील कर कहा कि कांशी ाम जी के मिशन को पूरा करने के लिए अपना हर संभव सहयोग करे। मंच संचालन परमजीत कुमार ने किया। फोरम की ओर से मुख्य वक्ता व गण्यमान्य को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधान बलविन्द्र राम ने गण्यमान्य का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरबंस लाल बंगा, डॉ. रतन पाल, डॉ. एसपी सुमन, इंजीनियर जगदीश चन्द्र विर्र्दी, शाम सिंह, अमरजीत कौल, सुरिन्द्र रावलपिंडी, बिल्लू पहलवान, एडवोकेट नवराज, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, धर्मेन्द्र कौल, एडवोकेट रणधीर कैले, डॉ. देसराज कलसी, डॉ. दर्शन कटारिया, कुलदीप सिंह, गुरपाल सिंह, हरबंस लाल गंगड़, हैप्पी कौल, सुखविन्द्र कुमार, अशोक कुमार, अमरनाथ टूरा, सरबजीत कुमार, धर्मपाल, हरभजन, मनजीत सिंह थिंद, तारा चंद, अशोक कुमार, सतपाल दादरा, डॉ. जगदीश दादरा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी